समाजसेवा में अग्रणी अग्रवाल परिवार
इस कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें राजीव अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, भूषण अग्रवाल (पिता), रुही अग्रवाल (माता), श्वेता अग्रवाल (बुआ, इंटीरियर डिजाइनर व पीआर विशेषज्ञ), प्रवीण अग्रवाल (मामा), डॉ. श्रुति अग्रवाल (मामी ) तथा अन्य परिजन शामिल थे।
परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजीव अग्रवाल लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े रहे हैं और समय-समय पर इस आश्रम शाला की मदद करते रहे हैं। उनकी प्रेरणा से परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान देते हैं।
आश्रम शाला : वंचित बच्चों का आशियाना
शारदाश्रम प्राथमिक आश्रम शाळा वर्ष 1996 से विमुक्त जाती, भटक्या जमाती, आदिवासी, अनाथ और वंचित वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। अब तक यहाँ से तीन हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारी, उद्यमी, व्यवसायी और कलाकार बने हैं। वर्तमान में इस शाला में 120 निवासी व 300 गैर-निवासी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनका संपूर्ण शिक्षण और पालन-पोषण कलायात्री संस्था एवं साईबाबा मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार
इस विशेष आयोजन में विद्यालय के मुख्याध्यापक विजय लोखंडे, अधीक्षक लालासाहेब डोले, शिक्षक संतोष चव्हाण, कर्मचारी सानप और केकान उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने अग्रवाल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों को न केवल भोजन बल्कि स्नेह, अपनापन और समाज से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।
सामाजिक उत्सव का एक आदर्श उदाहरण
रुहान अग्रवाल के जन्मदिन का यह आयोजन यह दर्शाता है कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमें अपने शुभ अवसरों को जरूरतमंदों के साथ साझा करना चाहिए। यह कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सच्ची खुशी दूसरों की मुस्कान में बसती है।
यह पहल समाज में सेवा और सद्भावना की नई मिसाल कायम करती है और भविष्य में अन्य लोगों को भी इसी तरह के कार्यों के लिए प्रेरित करेगी।