मंदिर हिंदुओं के सांस्कृतिक जीवन की आत्मा हैं: मिलिंद भाऊ एकबोटे
देश के सच्चे हीरो चंद्रकांत कुलकर्णी के 77वें जन्मदिन पर गौरवमयी समारोह

पुणे। समस्त हिंदू आघाडी के संस्थापक अध्यक्ष और प्रखर हिंदुत्ववादी नेता मिलिंद भाऊ एकबोटे ने कहा कि मंदिर केवल देवताओं की मूर्तियों का स्थान नहीं, बल्कि हिंदू समाज की सांस्कृतिक आत्मा हैं। इन मंदिरों को स्वच्छ, भव्य और दिव्य बनाए रखना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है।

वे आकुर्डी स्थित संत मौनी बाबा आश्रम में आयोजित देश के सच्चे हीरो प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रकांत राधाबाई दामोदर कुलकर्णी के 77वें जन्मदिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर के प्राचीन मंदिरों में स्वच्छता और सेवा कार्यों को गति देने का महान कार्य चंद्रकांत कुलकर्णी और उनकी संस्था कर रही है, जो अभिनंदन के योग्य है।
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में की थी सराहना

पूर्व शिक्षक चंद्रकांत कुलकर्णी, सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा में सक्रिय हो गए और अपनी पेंशन का आधा हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘देश का सच्चा हीरो’ कहा था।

कुलकर्णी जी की संस्था पुणे, नासिक, काशी, अयोध्या सहित देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला रही है। साथ ही, ‘जल ही जीवन’ और ‘स्वच्छता मिशन’ को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।
गणमान्य उपस्थित रहे

समारोह में प्रतिष्ठान के दत्ता अवसलकर, सुधीर भोंडवे, चंद्रप्रकाश शर्मा, संजीव अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों में दिनेश अग्रवाल, श्रीराम प्रयाग, गोविंद पाटील, विजय पाटिल, किरण सावंत, छाजूराम मित्तल, मुकेश अग्रवाल, शशिकांत वेद पाठक आदि गणमान्य उपस्थित थे।
सेवा कार्यों से जन्मदिन को बनाया यादगार

कार्यक्रम के उपरांत वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को लंगर भोजन कराया गया और उन्हें आवश्यक मदद भी दी गई।
इस अवसर पर चंद्रकांत कुलकर्णी ने कहा कि देश की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम स्वच्छता और जल संरक्षण है। यदि हर व्यक्ति इस मिशन में योगदान दे, तो भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने ‘जल ही जीवन है’ और ‘ स्वच्छता संकल्प’ को अपना धर्म बनाने की प्रतिज्ञा ली।
Comments
Popular posts
अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा भव्य रंगारंग होली समारोह संपन्न
Image
पिंपरी चिंचवड़ के कुदलवाड़ी में बुलडोजर का कहर जारी
Image
नन्हे रुहान के जन्मदिन पर आश्रम शाला के बच्चों के साथ सेवा और सद्भावना का अनोखा आयोजन
Image
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पद की गरिमा बनाए रखें और सत्य का सम्मान करें – कांग्रेस राज्य प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
सरकारी विज्ञापनों पर करोड़ों का खर्च, लेकिन सम्मेलन अध्यक्ष को ही भुला दिया…!
Image