पुणे। रंगों का महापर्व होली इस बार अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा ऐसे धूमधाम से मनाया गया कि रामवाड़ी कपिल नगर का माहौल सतरंगी उल्लास से भर उठा। अग्रवाल समाज फेडरेशन की महिला समिति और युवा विंग द्वारा आयोजित इस भव्य होली समारोह में करीब 2000 से अधिक समाज बंधु - और महिलाएं, युवतियां तथा बच्चे पुणे शहर और जिलेभर से उमड़े। सभी ने एक-दूसरे को प्रेम और सौहार्द के रंगों से सराबोर किया, सभी लोग डीजे तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे और पारंपरिक नृत्य का आनंद लिया।
राधा-कृष्ण की होली ने किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए राधा-कृष्ण की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें कलाकारों ने द्वापर युग के मथुरा-वृंदावन की होली का जीवंत चित्रण किया। जैसे ही राधा-कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने गुलाल उड़ाया, माहौल आध्यात्मिक आनंद से भर उठा।
संगठनात्मक मजबूती : मनोज एफ. अग्रवाल बने नए कोर कमेटी सदस्य
होली के इस उल्लासमय अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन की कोर कमेटी में एक नए सदस्य का मनोनयन भी किया गया। सेक्रेटरी सीए के.एल. बंसल ने मनोज फकीरचंद अग्रवाल (येरवड़ा) को कोर कमेटी सदस्य के रूप में नामित किया जबकि उपाध्यक्ष विनोद बंसल ने उन्हें फेटा पहना कर फेडरेशन में उनका स्वागत किया, उनके नाम का अनुमोदन कोषाध्यक्ष श्याम गोयल जी ने किया। उनके चयन से अग्रवाल समाज फेडरेशन में संगठनात्मक मजबूती को और अधिक बल मिलेगा।
ढोल-डीजे की धुन पर झूमे लोग, "रंग बरसे" पर मचा धमाल
जैसे ही डीजे पर "रंग बरसे भीगे चुनरवाली..." और "होली खेले रघुवीरा..." जैसे गाने गूंजे, हर कोई थिरकने लगा। ढोल-नगाड़ों की ताल और गुलाल की बौछार ने पूरे वातावरण को उमंग और उल्लास से भर दिया। समाज के सभी वर्गों—बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, बच्चों—ने एक साथ मिलकर इस पर्व को अनोखे अंदाज में मनाया।
प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस भव्य आयोजन में अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल, सेक्रेटरी सीए के एल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम पी गोयल, कोर कमेटी सदस्य, एम बी अग्रवाल, नंदलाल गुप्ता, नितिन अग्रवाल, मनोज एफ अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्षा नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, उपाध्यक्षा मीना गोयल, सचिव उषा तुलस्यान, कोषाध्यक्षा लक्ष्मी गोयल, युवा विंग अध्यक्ष विकास गर्ग, पंकज अग्रवाल, हितेंद्र अग्रवाल, गोल्डन क्लब के उपाध्यक्ष के.बी गोयल, सुनील अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी और समाज के अन्य गणमान्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
समाज के विभिन्न संगठनों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस आयोजन में येरवड़ा, रामवाड़ी, चंदन नगर, पुणे अग्रवाल समाज, दापोडी अग्रवाल समाज, विश्रांतवाड़ी, खड़की, बोपोडी, चिंचवड़ प्राधिकरण सहित समाज के विभिन्न संगठनों और क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य भी सम्मिलित हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और समाज की एकजुटता को और अधिक सशक्त किया।
पारंपरिक व्यंजनों का विशेष आनंद
होली की खुशियों को और बढ़ाने के लिए गुजिया, ठंडाई, दही भल्ले, चटपटे पकवानों का विशेष प्रबंध किया गया था। इन स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेकर सभी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
सफल आयोजन के पीछे मेहनत और समर्पण
इस सफल आयोजन के पीछे महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, युवा विंग के विकास गर्ग, एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का अथक परिश्रम रहा। उनकी मेहनत और समर्पण से यह कार्यक्रम भव्य और यादगार बन सका।
अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा आयोजित यह होली समारोह सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं था, बल्कि यह समाज की एकता, प्रेम, और परंपराओं को संजोने का एक अनुपम उदाहरण भी बना।