"जरूरतमंदों की मदद में जुटे 'अ फ्रेंड इन नीड' और 'हेल्पिंग हैंड्स' ग्रुप – बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान"
पुणे। पुणे में पिछले 14 वर्षों से सामाजिक सेवा में सक्रिय 'अ फ्रेंड इन नीड' ग्रुप, जिसकी स्थापना श्रीमती मधु वोहरा ने की थी, और 'हेल्पिंग हैंड्स' नामक स्वेच्छिक समूह ने हाल ही में एक सराहनीय सामाजिक कार्य किया। इन दोनों समूहों ने मिलकर दापोड़ी स्थित सरस्वती अनाथ आश्रम के बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता वितरित किया, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और माहौल आनंदमय हो गया।

इसके बाद पुणे स्टेशन के स्लम इलाकों में भी इन स्वयंसेवकों ने ज़रूरतमंदों को नाश्ता वितरित किया। यह सेवा कार्य गांधीजी के उस विचार को साकार करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि सच्ची सेवा वही है जो सबसे गरीब और वंचित व्यक्ति के लिए की जाए।

इन मासूम बच्चों की कठिन ज़िंदगी में जब कोई उनके लिए कुछ करता है, तो उनके चेहरों पर जो सच्ची मुस्कान आती है, वही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। यह एक पुण्य कार्य है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
'अ फ्रेंड इन नीड' और 'हेल्पिंग हैंड्स' समूह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे कार्यों में अपनी भागीदारी दें और किसी भी रूप में सहायता करें – चाहे समय, वस्तुएं या आर्थिक सहयोग के रूप में। सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया, जिनके कारण यह सेवा सफल हो सकी।

"आइए, हम सब मिलकर मुस्कान बाँटें और किसी के जीवन में आशा की किरण बनें।"
Comments
Popular posts
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस नेता शाम साधुराम अग्रवाल ने की कड़ी निंदा
Image
मानवता के लिए सनातनियों का सजग रहना समय की मांग है: पवन सराफ
Image
कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को करारा जवाब
Image
प्रशासनिक कार्य में लोकाभिमुख दृष्टिकोण और टीम वर्क की भावना अत्यंत आवश्यक : रमानाथ झा
Image
'स्वतंत्रता संग्राम के दीपस्तंभ रहे नेशनल हेराल्ड अखबार तथा गांधी परिवार की बदनामी का प्रयास, असल में स्वतंत्रता संग्राम को लेकर ईर्ष्या दर्शाता है' – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image