वे पुणे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शिंदे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बोल रहे थे।
नेशनल हेराल्ड के कथित घोटाले और गांधी परिवार पर ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र के विरोध में आज पुणे समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए।
अपने भाषण में गोपालदादा तिवारी ने कहा कि अब मोदी सरकार की 'भ्रष्टाचार विरोधी नीति और नीयत' पर जनता का विश्वास नहीं रहा है। सरकार केवल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर, दबाव बनाकर विपक्ष को बदनाम करने और समाप्त करने में ही लगी है।
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को चाहिए कि वह ‘पीएम केयर्स फंड’ की पारदर्शिता सुनिश्चित करे, उसका पूरा विवरण सार्वजनिक करे और देश के प्रति उत्तरदायित्व का ‘राजधर्म’ निभाए।
इस अवसर पर अरविंद शिंदे, अविनाश बागवे, संजय बालगुडे, अभय छाजेड़, रमेश बागवे आदि ने भी भाषण दिए। कार्यक्रम का संचालन अजीत दरेकर ने किया और प्राची दुधाणे ने आभार प्रदर्शन किया।