पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस नेता शाम साधुराम अग्रवाल ने की कड़ी निंदा
कहा : आतंकियों और आतंक के आका पर हो जल्द सख्त कार्रवाई 

पिंपरी। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 27 निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाया और गोलियों से भून दिया। इस वीभत्स घटना में पुणे के भी दो नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई, जिससे पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और समूचे महाराष्ट्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के शिक्षण विभाग के पूर्व उपसभापति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शाम साधुराम अग्रवाल ने इस बर्बर हमले की तीखी निंदा करते हुए इसे मानवता पर सीधा हमला करार दिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत जैसे शांतिप्रिय और सहिष्णु देश में ऐसी अमानवीय घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हमले में शामिल आतंकियों को जल्द से जल्द खोजकर सख्त सजा दी जाए, ताकि देश में आतंक फैलाने की किसी की हिम्मत न हो। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंक के पीछे बैठे आकाओं — विशेष रूप से पाकिस्तान में पल रहे हाफिज सईद जैसे कुख्यात आतंकियों — के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अब केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यटकों पर हमला करना कायरता का प्रतीक है और इससे स्पष्ट होता है कि आतंकवादियों का मकसद भारत की एकता, शांति और अखंडता को नुकसान पहुंचाना है। ऐसे प्रयासों को राष्ट्र की सामूहिक शक्ति से करारा जवाब देना चाहिए।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि इस हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और हरसंभव मदद प्रदान की जाए।

इस जघन्य हमले के बाद समूचे पुणे जिले, पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र और विभिन्न सामाजिक संगठनों में भारी रोष देखा जा रहा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है।


Comments
Popular posts
कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को करारा जवाब
Image
मानवता के लिए सनातनियों का सजग रहना समय की मांग है: पवन सराफ
Image
'स्वतंत्रता संग्राम के दीपस्तंभ रहे नेशनल हेराल्ड अखबार तथा गांधी परिवार की बदनामी का प्रयास, असल में स्वतंत्रता संग्राम को लेकर ईर्ष्या दर्शाता है' – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
प्रशासनिक कार्य में लोकाभिमुख दृष्टिकोण और टीम वर्क की भावना अत्यंत आवश्यक : रमानाथ झा
Image