स्मार्ट शहरों के विकास के बीच मिट्टी के खेल मैदान लुप्त हो रहे हैं, जिससे खेल संस्कृति का ह्रास!'
स्व. धनंजय भिडे सर का फुटबॉल के प्रति समर्पण खेल क्षेत्र के लिए आदर्श - कांग्रेस नेता गोपालदादा तिवारी

पुणे। स्मार्ट शहरों के विकास के चलते पारंपरिक मिट्टी के खेल मैदानों के नष्ट होने की चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता गोपालदादा तिवारी ने कहा कि इससे खेल संस्कृति का ह्रास हो रहा है, जो पुणे जैसे शहर के लिए गौरवपूर्ण नहीं कहा जा सकता।

वे न्यू इंग्लिश स्कूल रमणबाग के पूर्व विद्यार्थियों और टायगर्स कंबाइन फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय धनंजय भिडे स्मृति 7-ए-साइड जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे।

गोपालदादा तिवारी ने कहा कि फुटबॉल प्रशिक्षक स्व. धनंजय भिडे सर का खेल क्षेत्र में निःस्वार्थ और समर्पित योगदान अनुकरणीय रहा है। भिडे सर के पूर्व विद्यार्थी आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर खेल संस्कार और संस्कृति को जीवित रख रहे हैं, यह अत्यंत सराहनीय है।
यह स्व. भिडे स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा वर्ष था। टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 अप्रैल को विधायक हेमंत रासने के हाथों हुआ था, जबकि समापन समारोह और पुरस्कार वितरण गोपालदादा तिवारी, उद्योजक जयंत रणधीर, मुख्याध्यापिका सौ. चारुलता प्रभुदेसाई, छत्रपती राजाराम मंडल के मेघराज निंबाळकर तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट पुणे जिला फुटबॉल संघ की मान्यता और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह रविवार, 27 अप्रैल को आयोजित किया गया।
टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व विद्यार्थियों की टीम नितीन भूतकर, हर्षद सप्तर्षी, महेश पोंक्षे, गणेश शिंदे, अभिजीत मेहेंदळे और अन्य सहयोगियों ने किया। संचालन रोहित रणधीर ने किया और आभार प्रदर्शन शेलार सर ने किया।

इस अवसर पर न्यू इंग्लिश स्कूल रमणबाग की मुख्याध्यापिका चारुलता प्रभुदेसाई, उद्योजक जयंत रणधीर, मेघराज निंबाळकर, कोल्हटकर और शेलार भी उपस्थित थे।


जयंत रणधीर ने भविष्य में स्व. भिडे सर की स्मृति में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, वहीं मुख्याध्यापिका चारुलता प्रभुदेसाई ने कहा कि स्कूल मैदानों का संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्व. भिडे सर के शिक्षण के साथ-साथ खेलों में दिए गए योगदान और उनके द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ीयों की सराहना की।

टूर्नामेंट परिणाम:

विजेता टीम: साई फुटबॉल अकादमी — ₹10,000 नकद, ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मेडल।

उपविजेता टीम: चेतक फुटबॉल क्लब — ₹7,000 नकद, ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को मेडल।

श्रेष्ठ अनुशासित टीम: नाझ फुटबॉल क्लब (ट्रॉफी)।

सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर: आर्या जठार (साई एफए)।

सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: कौस्तुभ मोडक (टायगर्स कंबाइन)।

सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: सिद्धार्थ देसाई (साई एफए)।
Comments
Popular posts
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस नेता शाम साधुराम अग्रवाल ने की कड़ी निंदा
Image
मानवता के लिए सनातनियों का सजग रहना समय की मांग है: पवन सराफ
Image
कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को करारा जवाब
Image
प्रशासनिक कार्य में लोकाभिमुख दृष्टिकोण और टीम वर्क की भावना अत्यंत आवश्यक : रमानाथ झा
Image
'स्वतंत्रता संग्राम के दीपस्तंभ रहे नेशनल हेराल्ड अखबार तथा गांधी परिवार की बदनामी का प्रयास, असल में स्वतंत्रता संग्राम को लेकर ईर्ष्या दर्शाता है' – कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image